राजनीतिक
राहौद के 12 पार्षद पहुंचे कलेक्टर के दरबार, नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने की मांग!
जांजगीर चांपा जिला में अब पार्षदों ने धावा बोला । जिसके चलते नगर पंचायत राहौद के कांग्रेस के अध्यक्ष सत्या राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की है ।राहौद नगर पंचायत के 12 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की ।गौरतलब है कि राहौद नगर पंचायत में अध्यक्ष को मिला कर 15 पार्षद है जिसमे से 12 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की ।सभी पार्षदों का एक ही शिकायत है , की जीत के आने के बाद नगर का विकास की एक भी काम नही किए , जिसके चलते नाराजगी जाहिर कर रहे है!