स्पर्श गंगा दिवस पर छात्रों ने किया आमजन को स्वछता के प्रति जागरूक
डोईवाला; शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला की एन एस एस व रोवर्स रेंजर्स की शाखा के तत्वावधान में 150 स्वयं सेवियों द्वारा स्पर्स गंगा दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही जन जागरूकता रैली निकाली गयी। और गंगा की साहयक नदियों में ठोस अपशिष्ट पदार्थों व मलमूत्र को सीधे प्रवाहित नहीं करने का संदेश दिया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित रैली का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि स्पर्स गंगा दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब प्रत्येक स्वंय सेवी अपने छेत्र में पानी को साफ रखने एवं बचाने के लिये सबको जागरूक करें, ओर वह स्वंय भी जागरूक हों। साथ ही कहा कि स्पर्स गंगा दिवस मनाने का उद्देश्य गंगा में मिलने वाली सभी नदियों, नहरों व पानी के श्रोतों को साफ करना है।जब ये सब साफ रहगें तभी गंगा भी साफ रह सकती है।
रैली शिक्षकओ के नेतृत्व में महाविद्यालय परिषर से होते हुए डोईवाला के केशव बस्ती में पहुँची ओर लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वछता अभियान भी चलाया।