
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की दौरान अनुपस्तिथित रहे अधिकारियो को जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव व साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी जाएं व समस्याओं का निराकरण हेतु मौके पर जाकर गुणवत्ता परख करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों का पदनाम मोबाइल नंबर कार्यालय के बाहर चस्पा करें। किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा फोन किया जाए तो तत्काल फोन उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।