Munawar Faruqui से Nia Sharma तक: इन पॉपुलर सेलेब्स को मिला Bigg Boss OTT 2 का ऑफर !!
बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. टीवी पर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू हो सकता है. जिसके लिये टीवी की कई जानी-मानी हस्तियों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया गया है. vमुनव्वर फारूकी- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी का है. लॉक अप जीतने के बाद मुनव्वर बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बन सकते हैं. निया शर्मा- पिछले कई सालों से बिग बॉस के लिये निया शर्मा के नाम का जिक्र होता आया है. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में निया 2 दिन के लिये मेहमान बन कर भी गई थीं. अगर सब ठीक रहा, तो वो इस बार पूरा सीजन खेलती दिखाई देंगी. सनाया ईरानी- टेलीविजन की पॉपुलर स्टार सनाया काफी लंबे समय से टीवी से दूरी बनाये हुए हैं. वहीं अब बिग बॉस के लिये उनके नाम की चर्चा हो रही है. देखते है. कि सनाया शो के लिये हां कहती हैं या नहीं. बशीर अली- बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के लिये मॉडल बशीर अली से भी बातचीत चालू है. बशीर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. अगर शो में वो आते हैं, तो उन्हें देखना दिलचस्प होने वाला है. आकांक्षा पुरी- टीवी एक्ट्रेस और पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को पहले भी कई बार बिग बॉस का ऑफर दिया जा चुका है. इस बार देखते हैं कि क्या होता है. सिद्धार्थ निगम- अलादीन नाम तो सुना होगा स्टार सिद्धार्थ निगम की लोकप्रियता से दुनिया परचित है. ऐसे में अगर वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनते हैं, तो शो देखने वालों के लिये एक बड़ा सरप्राइज होगा. शोएब इब्राहिम- शोएब टीवी एक्टर होने के साथ-साथ यूट्यूब ब्लॉगर भी हैं. इसके अलावा ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है. शोएब की फैन फॉलोइंग देखते हुए उन्हें भी बिग बॉस ओटीटी के लिये अप्रोच किया गया है. मुनमुन दत्ता- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी को लिये भी शो के लिये अप्रोच किया गया है. हालाकिं, वो शो में आयेंगी या नहीं. इस पर अभी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. सुरभि चंदना- बिग बॉस मेकर्स काफी शिद्दत से टीवी की नागिन सुरभि चंदना को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिये वो उन्हें मुंह मांगी कीमत देने को भी राजी है. उम्मीद है कि इस बार सुरभि अपने फैंस को निराशा होने नहीं होने देंगी।