अपराध (Crime)
एमएलसी चुनाव में हाजी इकबाल ने जिस स्कूल के शैक्षिक दस्तावेज जमा किए थे, वह स्कूल ही दस साल बाद खुला था।
सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल की अवैध तरीकों से अर्जित की गई 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। हाजी इकबाल, परिजनों और साझेदारों के खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है इसके साथ ही हाजी इकबाल का एक नया खुलासा सामने आया है जहां हाजी इकबाल और उसके छोटे भाई महमूद अली ने MLC के चुनाव में जिस स्कूल के फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाए थे वह स्कूल ही दस साल बाद खुला था. एक आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है। फर्जी शैक्षिक योग्यता के आधार पर दोनों भाई 6-6 साल तक MLC रहे औऱ अब सरकार से पेंशन भी ले रहे हैं!