एमसीए छात्र ने की खुदकुशी- स्कूल मैनेजमेंट के गलत रवैये से था दुखी
सोमवार को सुबह 1090 चौराहे के पास गोमती में मिला युवक का उतराता हुआ शव
राजधानी शहर लखनऊ के बड़ा चांद गंज निवासी मनोज कुमार का बेटा था मयू सैनी, 16 तारीख को गुडम्बा थाना में लिखवाई गयी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
राजधानी शहर लखनऊ के बड़ा चांद गंज निवासी मनोज कुमार ने अपने बेटे मयू सैनी की 16 तारीख को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गुडम्बा में लिखवाई थी। इस उम्मीद से की उनका बेटा उन्हें मिल जाएगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। 1090 चौराहे के पास सोमवार को सुबह गोमती में युवक का शव उतराता मिला। शव को जब बाहर निकल गया तो उसके जेब से मिले आई कार्ड की मदद से मृतक की पहचान एमसीए छात्र बाडाचांद का निवासी 24 वर्षीय मयू सैनी के रूप में हुई।
पिता मनोज ने कॉलेज पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही जैसे ही मयू सैनी की मां मधुलिका ने अपने बेटे की मौत की खबर सुनी वैसे ही वह बेसुध होकर गिर पड़ी। उन्होंने हमारी सूचना इंडिया टीम से कहा कि हमारा बेटा तो वापस नहीं आएगा लेकिन ऐसे स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जिस तरह से मेरे मयू ने ऐसा कदम उठाया है अगला कोई और मयू ना कर सके। मायू की मौत की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम सा छा गया। स्कूल के सारे छात्र स्तब्ध रह गए।
जब सूचना इंडिया की टीम मृतक मयू सैनी के घर पर पहुंची तो लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के छात्रों ने बताया कि स्कूल वाले आए दिन छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि स्कूल की ओर से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता है। युवा पीढ़ी देश का भविष्य होता है जब देश का भविष्य ही काल के अंधकार में समा जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा । ऐसे युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है जो डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा लेते हैं।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC