अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में महिलाओं का अद्भुत नृत्य || Soochna India
लखनऊ दिनांक 8-3-2021 को शगुन गेस्ट हाउस, रामगढ़ कालोनी, कानपुर रोड पर अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन समाज सेविका श्रीमती नीता खन्ना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिय़ा (महापौर लखनऊ ), डा.ऊषा सिन्हा (प्रोफेसर लखनऊ विस्वविद्यालय) श्रीमती जय देवी कौशल, (विधायक मलिहाबाद) श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आई.जी. पुलिस विभाग) श्रीमती विजय लक्ष्मी वर्मा (जज) की उपस्थिति में महिलाओं और बच्चों ने गजब का नृत्य और गायन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तरूशी लछवानी और हर्षिता लछवानी की मनमोहक प्रस्तुति रहा-
जिसे सभागार में उपस्थित सभी महिलाओं समेत आज के कार्यक्रम की संचालन कर्ता श्रीमती शालिनी शर्मा और श्रीमती किरण बाला चौधरी (आर.टी.ओ.कमिश्नर), श्रीमती नेहा सौरभ सिंह (पार्षद), डॉ सी.के. कंसल, डॉ मिलन खन्ना आदि अनेक लोगों ने खूब पसंद किया और तालियां बजाई।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा, शिल्पी खन्ना, शिल्पी सोमानी, पप्पी, पवन, विनीता, लता और नेहा का विशेस योगदान रहा।