आवश्यक सूचना
कोतवाली पुलिस का हुआ सम्मान। भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट ने दिए प्रशंसा पत्र।

शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने पर कोतवाल रवि सैनी को और महिला डेस्क में पारिवारिक विवाद सुलझाने वाली कॉन्स्टेबल रेखा राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर दोनों को प्रशंसा पत्र और शॉल ओढ़ाकर हौसला अफजाई की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी लगातार अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए शहर की जनता और व्यापारियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करे हुए हैं। कानून व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से बनाए हुए हैं।