अपराध (Crime)राजनीतिक
खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर चला बुलडोज़र!
खनन माफिया हाज़ी इक़बाल की संपति पर चला बाबा का बुल्डोजर। खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के विरूद्ध कुर्की की बडी कार्यवाही।करीब 21,00,00,000/- (इक्कीस करोड रूपये) की अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कुर्क। एसपी देहात समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी ।गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला के साथ 06 और गैंग सदस्यो के विरूद्ध थाना मिर्जापुर पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कराया गया था। अमित जैन, नसीम अहमद द्वारा पार्टनर नसीम अहमद निवासी मिर्जापुर पोल तहसील बेहट में खरीदी गयी भूमि अवैध खनन से अर्जित की गई थी! इस दौरान SP एसपी देहात समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी ।