केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन !
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी तथा भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया! केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक चलाए जा रहे हैं ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी तथा भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र नीम ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले लगाकर चिकित्सा से जुड़ी तमाम सुविधाएं हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचे, स्वास्थ्य मेले के आकर्षण को देखकर क्षेत्रीय विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विकास पाल की प्रशंसा की मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।