अपराध (Crime)सामाजिक
जोधपुर में जमकर हुई पत्थरबाज़ी ,SHO समेत कई घायल !!
राजस्थान के जोधपुर में ईद और अक्षय तृतीया त्योहार से ठीक पहले सोमवार रात को दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान आधी रात को जमकर पत्थरबाजी हुई। जालोरी गेट चौराहे पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा ध्वज को उतार फेंकने और उसकी जगह समुदाय विशेष का झंडा फहराने से झड़प शुरू हुई. इस बात पर कुछ लोगों ने एतराज किया. इसपर कहासुनी हुई. और देखते ही देखते जालौरी गेट का इलाका जंग के मैदान में तब्दील हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प के दौरान थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल हो गए. बाद में यहां की इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं. रात 1 बजे से जोधपुर में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद है।