आईडीपीएल इंचार्ज को मिली बड़ी सफलता, 8 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद किया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह चार धाम यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से आइडीपीएल चौकी पुलिस काले की ढाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवक वाहन से उतरे और पुलिस को देख संदिग्ध रूप से दिशा बदल कर जाने लगे। शक होने पर उनके हाथ में मौजूद बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को गांजा बरामद हुआ। जिन्हें पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शेर सिंह मोहित निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी, सब इंस्पेक्टर मनवर सिंह, कॉन्स्टेबल दुष्यंत, सतीश, महेश पूरी शामिल रहे।