दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में लगाया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
कानपुर; बर्रा 1 स्थित झूलेलाल मन्दिर में दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का विशाल आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ श्री बाकें बिहारी मन्दिर गोविन्द नगर के सन्त साई हरिदास महाराज , साई आई हास्पिटल की डाक्टर अकांशा गुप्ता , डायरेक्टर डा• आलोक तिवारी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पंचायत के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने बताया की आज के भाग- दौड़ वाले व्यस्त जीवन एवं जिम्मेदारीयो के बोझ के चलते मनुष्य अपने शरीर के सबसे प्रमुख अगं नेत्र को लेकर लापरवाह होता जा रहा है।
जबकि आधुनिक युग में कई नयी टेक्नोलॉजीज के इस्तेमाल के कारण अधिकतम समय कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाईलो पर ही व्यतीत हो रहा है जोकि आज की जरूरत भी है पर उसका उपयोग करने के लिए हमें अपनी नेत्र ज्योति के प्रति बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। इसी कड़ी में समाज को जागरूक करते हुए दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में लगातार निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरो का आयोजन किया जाता है।