वायरल वीडियोइधर उधर कीमनोरंजन
ELon Musk Dance::जर्मन मेड कार ग्राहक को सौंपने के दौरान मस्क खुशी से झूमते नजर आये ||
टेसला कंपनी के सीईओ एलन मस्क का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मस्क को खुशी से झूमते देखा जा सकता है. दरअसल, ग्रुएनहाइड प्लांट में बनी टेस्ला की पहली जर्मन मेड कार ग्राहक को सौंपने के दौरान मस्क खुशी से डांस करने लगे. दो साल पहले ही मस्क ने इस प्लांट को शुरू करने एलान किया था. आप भी देखें एलन मस्क का ये वीडियो.