उन्नत खेती
धर्मेंद्र नामदेव ने केवल गौमूत्र के इस्तेमाल से 7 फीट ऊंचाई की काली सरसों की फसल पैदा की!

झांसी जिले के चिरगांव विकासखण्ड में प्रतिकूल मौसम में भी बिना किसी रसायन का प्रयोग किए ही केवल गौमूत्र से रोगमुक्त, पौष्टिक, स्वादिष्ट दलहन एवं तिलहन की अच्छी पैदावार लेने वाले केवल गौमूत्र आधारित खेती के कृषक धर्मेंद्र नामदेव ने ग्राम-चिरगांव देहात में केवल गौमूत्र के प्रयोग से प्रति एकड़ 6कुंतल काली सरसों की फसल का उत्पादन किया और उनके अनुसार गौमूत्र , मिट्टी में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करता है जिससे लाभदायक सूक्ष्म जीव अपनी संख्या बढ़ाने के साथ -साथ मिट्टी को उपजाऊ बनाकर फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायता करते हैं।