स्मार्ट सिटीलखनऊ
प्राथमिक विद्यालय पंडित खेड़ा और आर्यपुरम में डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव
लखनऊ: #डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम लखनऊ जोन-5 के अंतर्गत आने वाले #पंडित_खेड़ा और #आर्यपुरम कॉलोनी में डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव नगर निगम के द्वारा किया गया।
एंटी लार्वा का यह छिड़काव आर्यपुरम वासिओं के विशेष आग्रह पर स्वक्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्छ श्री प्रीतम सिंह जी और आर्यपुरम कॉलोनी के श्री बिजेंद्र देव ओझा के विशेष प्रयासों से #नगर_निगम लखनऊ जोन-5 के द्वारा संपन्न हुआ है।