दुर्घटना
तमिलनाडु हादसे में शहीद सीडीएस विपिन रावत को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
डोईवाला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय मे तमिलनाडु के कुन्नूर हादसे मे शहीद सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर मे सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें सीडीएस विपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोग शहीद हो गये। हादसे मे सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित उनका स्टाफ मौजूद था। इससे प्रदेश सरकार ने भी तीन दिन के राजकीय शोक के आदेश दिए हैं। और पूरे भारत मे शोक की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।