Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊस्मार्ट सिटी

आखिर आम जनता अपना दुखड़ा रोने कहाँ जाये ? #CM_Helpline और #जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की भरमार || Soochna India

उत्तर प्रदेश में #विधानसभा के चुनाव सर पर है, फिर भी नेता और अधिकारी आम जनता के दुःख दर्द को दूर करने के बजाये, बड़े बड़े रैली और संगठन में फेर बदल करने में व्यस्त हैं, जबकि चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर इन नेताओं और पार्टिओं की किस्मत बदलने वाली जनता बड़ी आस से इनके तरफ देख रही है कि अब जब चुनाव सर पर हैं इनकी सुध जरूर ली जाएगी।

परन्तु वास्तविकता कुछ और ही है, #उत्तरप्रदेश की सरकार ने प्रदेश की भोली भाली जनता को अपनी शिकायत/ माँग को रखने के लिए 1076, http://jansunwai.up.nic.in/ पोर्टल और One App की सुबिधा दे रक्खी है जिससे उत्तरप्रदेश की जनता को किसी नेता और दलाल के आगे पीछे चक्कर न काटना पड़े, परन्तु सरकार,प्रसाशन और नगर निगम में व्याप्त #भ्र्स्टाचार के कारण और किसी की जिम्मेदारी तय न होने के कारण अधिकांश शिकायत/माँग को बिना किसी स्थलीय निरीक्छण और कार्यवाही के बंद कर दिया जाता है और फर्जी आख्या लगा दी जाती है..

और तो और बिभाग के दवारा इसका सत्यापन भी नहीं किया जाता है। जबकि नीचे से ऊपर तक कर्मचारिओं, अधिकारिओं, नेताओं, और मंत्रिओं की पूरी फ़ौज होती है जिनको इन्ही भोली भाली जनता के गाढ़ी पसीने की कमाई से भरे गए टैक्स से सारी सुख सुबिधायें और सैलरी मिल रही है।

कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी यदि उत्तरप्रदेश की भोली भाली जनता विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिस्कार कर दे या NOTA ऑप्शन को चुन ले।
मुख्यमंत्री योगी और प्रधान मंत्री मोदी को इस तरफ जरूर ध्यान देना चाहिए

नीचे 1076, http://jansunwai.up.nic.in/ पोर्टल और One App पर किये गए कुछ मांग और सम्बंधित विभाग द्वारा दिए गए जबाब देख कर सारी वस्तुस्थित को आसानी से समझ जा सकता है

1- नगर निगम छेत्र में इंटरलॉकिंग रोड की माँग के सन्दर्भ में

२- नगर निगम छेत्र में इंटरलॉकिंग रोड की मरम्मत की माँग के सन्दर्भ में

३- नगर निगम छेत्र में स्ट्रीट लाइट की माँग के सन्दर्भ में New-Request

४- नगर निगम छेत्र में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की माँग के सन्दर्भ में

ऐसा ही हाल, पेयजल, जलनिकासी और गड्ढे युक्त सडकों की समस्याओं के समाधान में देखने को मिल रहा है।

Show More

Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Click to listen highlighted text!