दुर्घटना
कार खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत।
- ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास एक प्राइवेट कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ के टीम खाई से शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 6:30 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक कार चमोली जा रही थी। तोता घाटी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची।तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पिंकी 25 पुत्र त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह 40 पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी 36 पत्नी प्रताप सिंह, विजय 15 पुत्र प्रताप सिंह, मंजू 12 पुत्री प्रताप सिंह सभी निवासी देव सिंह ग्राम तहसील थराली जनपद चमोली के रूप में हुई है। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया नींद की झपकी लगने की वजह से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।