सेल्फी से अक्की ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिये अक्षय पाजी का नया अंदाज़!
बॉलीवुड के ख़िलाड़ी अक्षय कुमार ने रच दिया है इतिहास। उनकी आगामी फिल्म सेल्फी में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड नया बनाया। आपको बता दे कि अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की नयी फिल्म ” सेल्फी ” सिनेमघरों में कल रिलीज़ हो गयी। जिसके प्रमोशन के दौरान अक्षय ने 3 मिनट में 183 सेल्फी लेकर रिकॉर्ड कायम किया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड जेम्स बिथ ने 2018 में 3 मिनट में 159 सेल्फी लेकर कायम किया था। इस फिल्म मे उनके साथ इमरान हाश्मी और नुशरत भरुचा व डायना पेंटी भी अहम् भूमिका में है। यह फिल्म आज 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार की यह इस साल की पहली फिल्म है। पिछले साल उनके लिए मायुशि भरा था। लगातार 4 फ्लॉप फिल्म देने के बाद उन्होंने इस साल वापसी की है। पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं इसका पता चला जायेगा। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग की हिंदी रीमेक है।
पिछले साल आयी उनकी फिल्म सूर्यवंशी , रक्षा बंधन ,पृथिवीराज , रामसेतु , बच्चन पांडेय लगातार धड़ाम हुई। जिससे अक्षय कुमार को काफी नुकसान हुआ। साल 2023 में आयी फिल्म उनके करियर में कुछ सुधार लाती है या नहीं यह जल्द पता चल जायेगा। फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है , फिल्म में भी अक्षय एक सुपरस्टार की भूमिका में नज़र आएंगे। जो एक परिवहन विभाग के अधिकारी को सेल्फी देने से मना कर देते है। फिर फिल्म में ट्विस्ट आता है। और अक्षय कुमार को उस अधिकारी से काम पड़ता है। और वो पुरानी बहस को याद करता है। फिल्म इसी सब्जेक्ट पर आधारित है।
बहरहाल, सेल्फ़ी फि़ल्म रिलीज़ के एक दिन बाद तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म ने पहले दिन 1.30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।। इस अब देखना होगा कि यह फि़ल्म कितने दिनों तक बड़े पर्दे पर टिक पाती है।