धर्म
बजरंगबली और हनुमान नाम कैसे पड़े || Soochna India
बजरंगबली और हनुमान एक ही देव हैं।
बजरंगबली और हनुमान नाम कैसे पड़े
इनके संबंध में विस्तार से यह जानना
रोचक रहेगा कि यह हनुमान नाम कैसे पड़ा देखे एक खास रिपोर्ट—-
पुराणकथा के अनुसार जन्म लेते ही महाबली फल समझकर सूर्य को खाने लपके। सूर्य को इनकी पकड़ से छुड़ाने के लिए इन्द्र ने अपने वज्र से इन पर प्रहार किया जिससे इनका जबड़ा यानी हनु टेढ़ी हो गई। तभी से इन्हें हनुमान कहने लगे। इनके बजरंगबली नाम के पीछे भी वज्र शब्द का योगदान है।