शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित
विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय पोखड़ा परिसर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा मात्रभूमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले 74 शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व शोर्य सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । शाहिद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पहुंचते ही उत्तराखंडी पारम्परिक लोकनृत्य छोलिया के साथ स्वागत किया गया । शाहिद सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुवात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया । उसके उपरान्त उपस्थित सभी शहीदों के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्वर्ग को प्राप्त करने के दो साधन है एक योग से प्राप्त होती हैं और दूसरी अपने मात्रभूमि के लिए प्राण निछावर करने वाले स्वर्ग को प्राप्त होते हैं