एटीएम कार्ड बदलकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे!!
सहारनपुर द्वारा जनपद में एटीएम फ्रॉड को रोकने के अभियान में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निर्देशन में थाना सदर बाजार पर मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आपके यहां पर जो बदमाश लोगों को एटीएम बदलकर पैसे चोरी करते हैं दो लोग आज कोर्ट रोड के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने आए हुए थे यदि त्वरित कार्यवाही की जाये तो पकड़े जा सकते हैं सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र थाना सदर बाजार मय टीम के साथ खाना होकर क्षेत्र में चेकिंग करने पर एक सफेद स्विफ्ट गाड़ी दिखाई दी मुखबीर के ईशारा पर गाड़ी को चारो तरफ से घेरते हुए गाड़ी में बैठे हुए 05 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है । पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपराध षणयंत्र स्वीकार कर लिया है अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।