सिपेट में हुआ वार्षिक खेलों का आयोजन
राजकीय सिपेट प्रशिक्षण केंद्र डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक अभिषेक राजवंश ने किया। ओर खेल कार्यक्रमों का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी पंकज फुलारा ने किया।
खेल के प्रथम दिन ड्रिल के साथ एथलेटिक्स व क्रिकेट की प्रतोगिताए प्रारंभ हुई, इसके साथ ही गोला फेक, चक्का फेंक, भाला फेंक, बैडमिंटन व वॉलीबॉल जैसे महत्वपूर्ण खेलों का अभी आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों ने जमकर खेल का लुत्फ उठाया, ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।
इस दौरान सिपेट निदेशक अभिषेक राजवंश ने कहा कि जहां खेलों से छात्रों को एक नया उत्साह मिलता है, तो वही पढ़ाई के बोझ से कुछ राहत भी मिलती है। खेलों से छात्रों का मानसिक तनाव दूर होने के साथ- साथ शारीरिक रूप से भी मजबूती भी मिलती है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस युवाओं को अवसर की जरूरत होती है। और आज हुए खेलों में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ओर अपनी प्रतिभाओं को दिखाया।