उत्तराखंड (Uttarakhand)देहरादून
एम्स के पास ठेली संचालको ने शुरू की भूख हड़ताल।
एम्स के बाहर सड़क किनारे ठेली लगाकर रोजगार करने वाले संचालकों ने संकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सभी संचालक अतिक्रमण के नाम पर ठेली हटाए जाने से नाराज हैं। सोमवार को ठेली संचालकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ दो दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। संचालकों ने उत्तराखंड नगरिया फेरी नियमावली के आधार पर व्यवस्थित कर स्थाई रोजगार देने की मांग प्रशासन से की है। संचालकों ने चेतावनी दी है यदि भूख हड़ताल के बाद भी प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो 11 मई को सभी संचालक पैदल राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए कूच करेंगे। वही एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदार ठेली नहीं लगने की वजह से चाय और खाने पीने के लिए इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं।