अपराध (Crime)हरिद्वार (haridwar)
आनन-फानन में पत्नी का कर दिया था अंतिम संस्कार, खुद हुआ थाने में आज सरेंडर!
थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले एक महिला राजेश देवी ने सिडकुल थाने में तहरीर दी थी। जिसमे लिखा था। मेरी बहन छोटी को उसके पति कुंवर पाल पुत्र चमेला निवासी रिठौराग्रैंट सिडकुल ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाया था। और आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर डाला। जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। बता दे कि कुंवर पाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । सिडकुल थाना पुलिस लगातार कुंवर पाल के घर दबिश दे रही थी। जिसके बाद आज आरोपी कुंवर पाल खुद सिडकुल थाने में उपस्थित हुआ और अपना ग़ुनाह स्वीकारा। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी कुंवर पाल ने अपना ग़ुनाह काबुल कर लिया है।