धर्मसांस्कृतिक
आज अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा!
अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा विगत 29 वर्षों से अनवरत सर्वब्राह्मण समाज के बच्चों को संस्कारित करने की दिशा में कार्य कर रही है जिसमें सामूहिक विवाह व सामूहिक रूप से बटुकों का भज्ञोपवीत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.! गत वर्षों की भांति संस्था द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का आयोजन 3 मई को श्री राधा माधव मंदिर के अलावा किदवई नगर, कानपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें 111 बटुकों का भज्ञोपवीत संस्कार और 5 जोड़ने का शुभ-विवाह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ !
आचार्य पं तारापति शास्त्री ने इस अवसर पर बटुकों को गायत्री मन्त्र की दीक्षा देकर द्विजटब की ओर उन्मुख किया ! तो वही ब्राह्मण महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष पं. शिव सहाय मिश्रा ने संस्कारों की भावनात्मक व्याख्या की !