उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
595 छात्र-छात्राओं को वितरित किये टैबलेट व स्मोर्टफोन
मथुरा।उप जिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा ने जानकारी दी है कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर 595 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मोर्टफोन दिये गये।विधायक बल्देव पुरन प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा ने आरबीएस काॅलेज मडौरा में 245 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मोर्टफोन दिये तथा एसएमडी काॅलेज बल्देव में 350 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मोर्टफोन वितरण किये।इसी क्रम में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा ने ठंड से बचाव के लिए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को खण्ड विकास कार्यालय बल्देव में आयोजित कार्यक्रम में कम्बल वितरित किये।