Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
Uncategorized

मॉडल बायोगैस प्लान्ट झांसी के इन ग्राम पंचायत में स्थापित होगे

झांसी ////लोकेश मिश्रा

  
झांसी///मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं ग्रामों को स्वच्छ बनाये जाने के लिये प्रदेश के 36 जनपदों का चयन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक सार्थक कदम बढ़ाया है, इसके द्वारा जनपद की एक ग्राम पंचायत में मॉडल बायोगैस प्लान्ट को स्थापित करते हुये पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। जिस हेतु शासन से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फे़ज-2 अन्तर्गत वित्तीय व्यवस्था की गई है।
   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फे़ज-2 अन्तर्गत संचालित गोबरधन ‘वेस्ट टू वेल्थ’, जिला गोबर धन परियोजना समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
   समिति द्वारा गोबर धन परियोजना से मॉडल बायोगैस प्लान्ट पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किये जाने व परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा योजना को सफल बनाये जाने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। समिति के विचारोपरान्त मॉडल बायोगैस प्लान्ट हेतु विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत लुहरगांव घाट का चयन करते हुये एजेन्सी के रूप में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं तकनीकी सहयोग हेतु यू0पी0 नेडा को नामित किया गया।  
    जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण कार्य के दृष्टिगत ग्राम पंचायत बचावली, चिरगांव देहात व चितगुवां में 20-20 घनमीटर के कम्यूनिटी मॉडल बायोगैस प्लांटों की स्थापना हेतु विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के लिए पीओ नेडा को निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, परियोजना निदेशक श्री उपेन्द्र प्रसाद पाल, परियोजना अधिकारी नेडा श्री एस0के0 गुप्ता, डीपीआरओ श्री जगदीशराम गौतम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जल निगम, आरईएस के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!