अपराध (Crime)
35000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़े कार्यपालन मंत्री !!
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की निरंतर कार्रवाइयों का चल रहा है दौर इसी के दौरान दतिया राजघाट में पदस्थ कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक 35000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गए लोकायुक्त टीम के हत्थे!
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री भिंड के ठेकेदार आशुतोष श्रीवास्तव से मणि खेड़ा डैम में किए गए काम के बिल भुगतान एवज में मांग रहे थे 35000 की रिश्वत! शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त अधीक्षक को 10 मई को की थी शिकायत जिस पर लोकायुक्त स्पेक्टर रानी लेता नामदेव ने उचित रणनीति बनाकर स्टॉप बाबू सहित कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक को धर दबोचा गया!