28 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ठाकुर बांके बिहारी जी का

मथुरा के वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव 28 नवंबर सोमवार को मनाया जाएगा।आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियों चल रही हैं। आराध्य के प्रादुर्भाव महोत्सव में शामिल होने के लिए भक्त वृंदावन पहुंचना शुरू हो गए हैं। मंदिर के सेवायत एवं इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि बिहार पंचमी पर प्रात:काल निधिवनराज मंदिर स्थित बिहारीजी के प्राकट्य स्थल पर आयोजन होगा।स्वामी हरिदास की बधाई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दोपहर में बिहारीजी मंदिर पहुंचेगी।जहां पीत वस्त्र और आभूषण से सजे-संवरे बांकेबिहारीजी का मंगल टीका,भोग,राग, आरती,बधाई गायन व प्रसाद वितरण किया जाएगा।राजभोग में पंचमेवा से बना विशेष केक अर्पित किया जाएगा।प्राकट्योत्सव पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर और निधिवनराज में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे।
मंदिर के सेवायत प्रणव गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी के लिए आगरा के कारीगर जरी की विशेष पोशाक तैयार कर रहे हैं। ये पोशाक बेशकीमती और मयूर की झलक वाली होगी। उन्होंने बताया कि प्राकट्योत्सव पर आराध्य को सुबह बालभोग में पंचमेवायुक्त हलवा, दोपहर को राजभोग में व्यंजनों के साथ 21 किलो का केक अर्पित होगा। केक मावा से तैयार होगा और उसमें पंचमेवा डाले जाएंगे।आपको बता दे कि संगीत सम्राट स्वामी हरिदास के लडै़ते ठा. बांकेबिहारी की सेवा आज भी उनकी परंपरा के अनुसार बालरूप में होती है। बालरूप में ही मंदिर सेवायत भाव के अनुसार आराध्य की सेवा कर रहे हैं।अब आराध्य का प्राकट्योत्सव है, तो अंगसेवी एक बालक के ही भांति उनका जन्मोत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हैं। ठाकुर जी प्राकट्योत्सव पर आगरा में तैयार जरी की पोशाक धारण करेंगे।ये बेशकीमती और मयूर की झलक दिखाती हुई पोशाक हाेगी।