Uncategorized
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद संग्रहालय की रूपरेखा को दिया अंतिम रूप मंडलायुक्त रहे मौजूद
झांसी//लोकेश मिश्रा 8718036597
झांसी///बुंदेलखंड की भूमि से वीरों के साथ-साथ खेल एवं कला के क्षेत्र में भी लालो ने जन्म लिया जिनमें झांसी शहर से हॉकी के जादूगर कहलाने वाले मेजर ध्यानचंद जिन्हें दद्दा के नाम से भी जाना जाता हे!
झांसी की धरती में जन्मे इस युगपुरुष एवं लाल की गौरव गाथा दूर-दूर तक लोगों तक पहुंचे के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत योजना स्वरूप संग्रहालय की योजना को अंतिम रूप मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडे ने दिया!
इस निर्माण कार्य एवं प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की कमी ना रखी जाए एवं झांसी गौरव मेजर ध्यान चंद सुपुत्र विख्यात ओलंपियन अशोक ध्यान चंद की सलाह भी ली जाए!
डिजिटल माध्यम के द्वारा प्रत्येक पहलू को दर्शाया जाए आदि महत्वपूर्ण बात भी मंडलायुक्त ने कही!
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य नवंबर माह 2022 तक पूर्ण हो जाएगा!