हार जीत का दाव लगाते 25 गिरफ्तार 20 मोबाइल 8लाख जप्त
दतिय///दतिया कोतवाली पुलिस ने दतिया में 25 जुआरियों को पकड़ हवालात का रास्ता दिखा दिया!
पुलिस के अनुसार मुखबिर से कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को सूचना प्राप्त हुई की नंबर 2 स्कूल के पास राम सिंह यादव के मकान के पास काफी लोगो का जमावड़ा है जहां हार जीत के दाव लगाए जा रहे है, जिस पर कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौर एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना से अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई जिस दौरान 25 जुआरियों सहित 20 मोबाइल एवं 8,49,700 की नकदी भी जप्त कर ली!
वही इस कार्यवाही को कोतवाली पुलिस द्वारा जुए को लेकर अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है!
पकड़े गए जुआरियों में मनोज पुत्र ओमप्रकाश किरार निवासी ग्वालियर हजीरा, अर्जुन पुत्र मातादीन अहिरवार लाला का ताल दतिया, अमित पुत्र मेवा लाल राय ग्राम खैरी उन्नाव थाना दतिया, श्याम बाबू शाक्य पुत्र रामचरण ग्वालियर, कुलदीप दुबे दतिया ,सतीश भारती दतिया, विमल यादव ग्वालियर, चरन सिंह राठौर ग्वालियर, उमाशंकर सेन इंदरगढ़, रवि भोला इंदरगढ़, उदय सिंह कौरव पंडोखर, के साथ दतिया एवं आसपास के लोग जुए खेलते पकड़े गए!
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा एवं उनके पुलिस बल की रही!