Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा

सड़क सुरक्षा माह के समापन पर उत्कर्ष कार्य करने वालों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मथुरा।जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में  05 जनवरी  से 04 फरवरी तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के सफल क्रियान्वयन एवं समापन समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ने जनपदवासियो से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन किया।
’’सड़क सुरक्षा माह’’ के सफल क्रियान्वयन एवं समापन के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों द्वारा किये गये विशेष कार्यों की सराहना करते हुये विभिन्न कर्मचारियों को रोड सेफ्टी चैम्पियन के तौर पर प्रशस्ति पत्र व सील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होनें मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप भविष्य में भी आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये आवश्यक प्रयास करने हेतु निर्देश दिये।परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरूद्ध पूरे जनपद में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया जाये, जिसमें विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अधिक सवारियां तथा अधिक भार लेकर संचालित हो रहे वाहनों के विरूद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की जाए।जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों व ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले चेतावनी बोर्ड लगाये जायें। समस्त सुरक्षात्मक कार्य भी किये जायें।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि समय-समय पर हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहनो के चालकों के प्रति वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाता है और उनके वाहन चालको को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने से लाभ व न लगाने से हानि के संबंध में जागरूक किया जाता है।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना ने ज्यादातर हेड इंजरी के शिकार होते हैं। विशेषकर दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
एआरटीओ मनोज कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से लोग जागरूक होंगें। गुड़ सेमिरिटन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा विभिन्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों को हेलमेट भी वितरण कराये गये। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालायों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश शर्मा, सीओ यातायात धर्मेन्द्र चैहान, एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद, आरआई नीतू शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!