Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
Uncategorized

सड़क पर दो पहिया वाहन से चलते समय हेलमेट अवश्य पहले एवं चार पहिया वाहन को चलाते समय सीटबेल्ट का करें अवश्य प्रयोगः- जिलाधिकारी

झांसी //लोकश मिश्रा

 झांसी// मुख्यमंत्री के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार की अभिनव पहल।
जिलाधिकारी ने दिया जनपद वासियों को आत्मीयता भरा संदेश, उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव हेतु सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है, क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बसों की सेफ्टी अवश्य चेक करा लें साथ ही सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट अवश्य करवा लिया जाए, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय किसी भी दशा में किसी अन्य साधन का प्रयोग ना करें जो रोड के नियमों से आपका ध्यान भंग करता हो, इसलिए हम सबको यहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर संपूर्ण परिवार ही उजड़ जाता है या परिवार के मुखिया के मृत्यु प्राप्त हो जाने पर संपूर्ण परिवार आश्रय विहीन हो जाता है, साथ ही उन्होंने बच्चों एवं नागरिकों को सलाह दी कि हर नागरिक अपना टर्म इंश्योरेंस अवश्य करवाएं, स्कूलों में जागरूकता फैलाई जाए, साथ ही सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं चार पहिया वाहन पर चलते समय सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। 18 वर्ष के बच्चे वाहन चलाने हेतु लर्निंग लाइसेंस अवश्य बनवा लें, उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए भी सभी को विशेष प्रयास करने होंगे।   सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से मार्मिक अपील करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना से कोरोना से ज्यादा मौतें होती हैं, यूपी में दो सालों में लगभग 50 हजार लोग रोड एक्सीडेंट में मारे गए हैं, हमारे कई परिजन है जिन्होंने अपने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है, हमें सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु इसे युद्ध स्तर पर रोकना होगा, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना होगा, वास्तव में हमें सड़क पर चलते समय काल्पनिक दुनिया से निकलकर यथार्थ के साथ जाना होगा, उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय चाहे बड़ा हो या छोटा कोई भी उन नियमों का पालन नहीं करेगा तो निश्चित रूप से वह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी के लिए एन0सी0सी0 और एन0एस0एस0 के विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़ेंगे जिससे हमारी ताकत और बढ़ सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के साथ लापरवाही न करें, सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करें और अपने और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित बनाएं। 
उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे उन्होंने बताया कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी स्कूली बच्चों के साथ जन सामान्य को जागरूक करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा की सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विधिवत प्रशिक्षित लोग ही सड़क पर वाहन चलाना सुनिश्चित करें, ओवरस्पीडिंग/ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोरता से कार्यवाही की जाए। नियमों के उल्लंघन पर वाहन का चालान जरूर किया जाए, प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी क्षेत्र में अनफिट बिना परमिट के स्कूली बसों का संचालन ना किया जाए।

Lokesh Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!