स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर 3867 छात्र-छात्राओं को दिये जायेंग टैबलेट व स्मोर्टफोन

मथुरा।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी है कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मोर्टफोन दिये जायेंग।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 38 कॉलेजों में वितरण कार्यक्रम किया जायेगा,जिसके लिए 20 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।वितरण कार्यक्रमों में कुल 3867 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिये जायेंग।
जसवंत सिंह भदौरिया लॉ कॉलेज भरतपुर रोड़ मथुरा के 38,श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 64,श्री रामचरन सिंह महाविद्यालय बरसाना के 12, डीपी एजुकेशन इंस्टयूट चौमुहां के 02, श्री रंग लक्ष्मी ए एसएमवली वृन्दावन के 32, श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन के 06, एसएमएस महाविद्यालय बल्देव के 09, फैज-ए-आम मॉर्डन डिग्री कॉलेज मथुरा के 28, श्री डिगम्बेर सिंह अंगूरी देवी इंस्टयूट ऑफ फार्मेसी सहार के 60, श्री रतीराम महाविद्यालय बरसाना के 56 छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी को श्री सिद्धी विनायक महाविद्यालय गोवर्धन में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।