स्वच्छता हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है-कार्यक्रम अधिकारी।”
विशेष शिविर के पांचवें दिवस एनएसएस ने निकाली स्वच्छता रैली
मथुरा।चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। रैली अभिगृहीत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पतित पावनी यमुना जी के पुण्य तीर्थ घाट विश्राम घाट पर पहुंची यहां पहुंचकर स्वयंसेवकों ने यमुना जी के आसपास के क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।
द्वितीय सत्र में बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत श्री चतुर्वेद माथुर चतुर्वेद परिषद एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था नदियों के पुराने रूप को कैसे लाया जाए। इस अवसर पर श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री श्री राकेश तिवारी एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री अरविंदम चतुर्वेदी, श्री संजय चतुर्वेदी, श्री कमल चतुर्वेदी एवं हिंदी प्रवक्ता एवं आशु कवि श्री प्रेम सरोज मौर्य एवं श्री धर्मवीर सिंह सहित स्थानीय लोग लोगों ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के क्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने अगले दिन क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने की जानकारी दी।