उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
सौंख में भैंस ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म,लोंगो में चर्चा का विषय

मथुरा।सौंख के गांव नगला एहमल की नगरिया में भैंस ने एक अदभुत बच्चे को जन्म दिया।जिसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी । बतादें की गांव के किसान सतबीर फौजी की भैंस ने आज सुबह एक बच्चे को जन्म दिया जिसके दो मुँह व तीन आंखे हैं साथ ही बच्चा अभी सही सलामत है । किसान परिवार का कहना है कि उन्होंने ये पहली बार देखा है ।