सूचना अधिकारी मथुरा ने आर्थिक रूप से गरीब बच्चों को वितरित की शिक्षा से सम्बंधित सामग्री

मथुरा।बाल कल्याण को समर्पित सामजिक संस्था आदर्श संस्कार शाला के तत्वावधान में बाबू शिवनाथ अग्रवाल इंजीनियरिंग कालेज रोड़ स्थित सर्वोदय मॉर्डन पब्लिक स्कूल पर समाज के अंतिम जन परिवार के बच्चों की शिक्षा हेतु संचालित पूर्ण कालिक निःशुल्क विद्यालय में झुग्गि और झोपड़ियों के बच्चों,आर्थिक रूप से गरीब बच्चों को पुस्तकें,कॉपी,रबड़,पेसिंल,ड्रेस,बिस्कुट,टॉफी और अन्य सामिग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल गोपाल को कलम के महत्व की कहानी सुनाते हुए कार्यकम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सूचना,मथुरा श्री प्रशांत सुचारी ने कहा कि हमें कलम से जिंदगी की दशा बदलनी होगी।शिक्षा हमारा हमारे आने वाले सुखद कल से मुलाकात कराती है।कलम की ताकत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है।जो किसी भी ऊंच नीच और भेदभाव से कोसों दूर है।उन्होंने कहा कि नए उमंग उत्साह से शुरूआत कर मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए।विधा हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है।तभी हम अपनी स्वयं की नई पहचान सिद्व कर सकते हैं।कार्यक्रम में सामजिक कार्यकर्ता और एडवोकेट महेंद्र दत्त आचार्य,सीमा चौधरी,श्रीमती ब्रजलता,सुमन गोस्वामी,ज्योति कुमारी,विजेंद्र सिंह,रामवीर सिंह,आशीष चौधरी आदि एवं बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।