Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

सुबह 10 बजे की पंद्रह बड़ी खबरें सिर्फ सूचना इंडिया पर

सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें सिर्फ सूचना इंडिया पर

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,ज सुबह 9.45 बजे फायर सेफ्टी पिन कार्यक्रम,10 बजे बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देंगे,हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,10.15 बजे याहियागंज गुरुद्वारा में बैसाखी कार्यक्रम,11 बजे डॉ. अम्बेडकर महासभा का कार्यक्रम,12 बजे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विवि पहुंचेंगे,विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होगा,बड़ा आयोजन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी होंगे,शामिल मंत्री जयवीर सिंह,असीम अरुण भी होंगे शामिल।

लखनऊ- योगी मंत्रिमंडल का राजभवन में रात्रि भोज आज,उपराष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में आज भोज,राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद को भी किया निमंत्रित,राज्यपाल ने आज रात्रिभोज पर आमंत्रित किया,मंत्रिपरिषद के सदस्य रात्रिभोज पर आमंत्रित,सीएम योगी समेत सभी सदस्य होंगे शामिल।

लखनऊ- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज,बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती,बसपा आज बाबा साहब की जयंती मनाएगी,आज सुबह 9 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा,गोमतीनगर स्थित परिवर्तन स्थल पर कार्यक्रम।

नोएडा- बोरे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला,गाजियाबाद से गायब बच्चे का मिला शव,पुलिस अपह्त बच्चे की नहीं बचा सकी जान,बॉर्डर एरिया पुलिस एक दूसरे में उलझी रही,बच्चे के मौसेरे भाई पर हत्या करने का आरोप,फिरौती के लिए किया था मासूम का अपहरण,2 दिन तक पार्क में मासूम की पड़ी रही लाश,खरगोश पार्क में बोरे में पड़ी मिली बच्चे की लाश,सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-54 की घटना।

कानपुर- रंगदारी देने से मना करने पर दबंगों का उत्पात,गैराज में घुसकर संचालक पर किया जानलेवा हमला,खुलेआम गाड़ियां तोड़ते दबंगों का वीडियो वायरल,गैराज मालिक को जान से मारने की धमकी दी,पीड़ित की सूचना के बाद भी नही दर्ज हुआ केस,नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर इलाके की घटना।

कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण पर किसान का आरोप,किसान ने बुलडोजर के दुरुपयोग का आरोप लगाया,किसान की जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ा,केडीए लेखपाल पर बाउंड्रीवाल गिराने का आरोप,खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए बनाई थी बाउंड्रीवाल,केडीए जोन 3 के अर्रा मौजा में है किसान की जमीन।

कौशाम्बी- कौशाम्बी में FCI के राशन पर बिचौलियों का डाका,FCI के गोदाम से निकली गाड़ी निजी गोदाम पहुंची,मंझनपुर FCI के गोदाम से निजी गोदाम में रुकी,गोदाम में गाड़ी अंदर कर गेट के बाहर लगाया ताला,रास्ते में FCI की ट्रकों से गरीबों का राशन हो रहा चोरी,विभागीय अधिकारियों ने दिया जांच के आदेश,सेलरहा से लेकर सैनी हाईवे तक हो रहा राशन चोरी।

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर सड़कों पर हथियारों का प्रदर्शन,हाथ में देशी तमंचा लेकर युवक की गुंडागर्दी,मखियाली गांव का निवासी ऋषभ उर्फ मोटा,युवक के गुंडागर्दी का वीडियो CCTV में कैद,सड़कों पर पुलिस का नहीं रहा कोई खौफ,सड़क पर सरेआम तमंचा लहराता दिखा युवक,नई मंडी थाने के मखियाली गांव का मामला।

बरेली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज,आज सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचेंगे,गेडॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण,सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों की लेंगे बैठक।

मैनपुरी- कार्यकर्ताओं के साथ आज संवाद करेंगे अखिलेश यादव,सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी साथ रहेंगे मौजूद,मैनपुरी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे सवांद।

कुशीनगर- मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को रौंदा,इलाज के दौरान मासूम बच्ची की हुई मौत,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार,खड्डा थाना क्षेत्र के करदह गांव की घटना।

बलिया- संदिग्ध हालत में व्यक्ति का होटल में मिला शव,शव के पास से शराब की बोतल,दवा हुई बरामद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली थाना क्षेत्र के राधा पैलेस होटल का मामला।

दिल्ली- SC का घरेलू हिंसा अधिनियम मामले में फैसला,घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत मामलों में फैसला,मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए कहा,वाद योजित करने के लिए समय सीमा बाधक नहीं-SC,महिला के साथ घटना चाहे कभी भी घटित हुई हो-SC,इस अधिनियम के तहत वाद योजित कर सकती है-SC,घर के अंदर शिकार हुई महिलाओं को राहत मिलेगी-SC।

दिल्ली- दिल्ली NCR में पीएनजी के दाम बढ़े,4.25 रुपए पीएनजी के दाम बढ़ाए गए,पिछले 14 दिनों में 10.10 पैसे दाम बढ़े,अब दिल्ली में PNG की कीमत 45.85/SCM,गाजियाबाद और नोएडा में 45.95 /SCM हुई।————————————————————————————–

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!