सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता ।।


सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद उन्नाव की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
उन्नाव 25 मार्च 2023 वर्तमान प्रदेश सरकार के 01 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता तथा प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद उन्नाव के एसवीएम इंटर काॅलेज के सभागार में जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा विशाल जनसमूह द्वारा देखा गया।
इस मौके पर एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक भगवन्त आशुतोष शुक्ला, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ ऋषिराज तथा ज्वांइट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल द्वारा सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विधानसभा वार जनपद उन्नाव की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
इसके उपरान्त एमएलसी रामचन्द्र प्रधान के नेतृत्व, जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में प्रेसवार्ता की गयी, जिसमें वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद उन्नाव की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर बताया गया कि जनपद में निवेश की अधिकतम संभावनायें हैं। वर्तमान में जनपद में 600 से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाईयां संचालित हैं, जिसमें यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के अन्तर्गत 98 एम0ओ0यू0 साइन किये गये हैं जिसकी निवेश धनराशि लगभग 27 हजार करोड़ हैं।
जनपद में ज्यादा निवेश होने के फलस्वरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त कराए जाने के उद्देश्य से बीघापुर में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय तथा विकास खण्ड़ बिछिया के ग्राम तौरा में 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लागत क्रमशः मु0 36.43 तथा मु0 8.61 करोड़ रू0 है।
उन्नाव से गंगा बैराज कानपुर सरैंया क्रासिंग पर 4 लेन रेल्वे सम्पार उपरगामी सेतु का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत मु0 43.64 करोड़ रू0 है। रू0 3701 करोड की लागत से कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे (एन0ई-6) का निर्माण तथा रू0 1944.5 करोड की लागत से उन्नाव लालगंज (एन0एच-31) मार्ग का चैड़ीकरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बिन्दुवार निम्नलिखित उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लागत 47500 करोड़ रू0 हैं एवं लम्बाई 105 कि0मी0 है। इससे 19085 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा अनुमानित प्रतिकर 1205 करोड रू0 है।
मुआवजा धनराशि मु0 1076 करोड़ रू0 किसानों को वितरित की जा चुकी हैं।ऽ कानपुर आउटर रिंग रोड जिसकी लागत 3027 करोड़ रू0 है एवं लम्बाई 27 कि0मी0 हैं। यह रोड़ जनपद उन्नाव के 30 ग्रामों से होकर गुजर रहा है।ऽ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 11980 परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं।ऽ एस0ई0सी0सी0 2011 में लैण्ड लाइन फोन के आधार पर 1494 परिवारों का डाटा आवास के पोर्टल से हटा दिया गया था जिसे भारत सरकार से पत्राचार कर डाटा पोर्टल पर प्राप्त कर आवास आवंटित कर दिया गया हैं।ऽ मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत दिव्यांजन के अतिरिक्त कुल 468 परिवारों का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें 247 नट जाति के लाभार्थियों एवं शेष 221 दैवीय आपदा के लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 1681 दिव्यांगजन जरूरतमंद परिवारों परिवारों का चयन किया गया हैं, जिसके सापेक्ष शासन द्वारा 110 आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं। शेष लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जा रहा हैं।ं ऽ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1740 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।ऽ वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 4737 आवास जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किये गये।ऽ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 94 स्वरोजगारियों को रू0 6 करोड़ की सहायता उपलब्ध करायी गयी है।ऽ राष्ट्रीय सामाजिक सहायता के अन्तर्गत वृद्धावस्था पंेशन के कुल 131507 परिवारों को सहायता प्रदान की गई है।
निराश्रित महिलाओं के भरण पोषण हेतु कुल 46437 परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई हैं।ऽ दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 18471 आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं।ऽ दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 100 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करायी जा रही हैं।ऽ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 503021 कृषकों को 10 अरब 40 करोड 73 लाख 98 हजार रूपये किसानों के खाते में अन्तरित की गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन/एकीकृत घान्य विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 1470 कुन्तल बीजों का वितरण किया गया हैं।
रबी योजना के अन्तर्गत कुल 8836 कुन्तल बीज वितरण किया गया हैं तथा एक करोड 76 लाख 52 हजार 734 रूपये किसानों के खाते में अन्तरित किया जा रहा हैं।ऽ आत्मा योजना के अन्तर्गत 50 कृषकों के दल का बासमती धान प्रशिक्षण प्रदेश के बाहर एवं प्रदेश के अन्दर भ्रमण सम्पन्न कराया गया। जनपद के समस्त विकास खण्डों में 80 फार्म, स्कूल एवं 640 खण्ड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों को उच्च प्रदर्शन तकनीक एवं बीजों का ज्ञान कराया गया।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत गत वर्ष जनपद उन्नाव में कुल 261 सोलर पम्पों की स्थापना की गई, एवं इस वर्ष 201 सोलर पम्प स्थापित किये गये हैं।ऽ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 85 इकाईयों की स्थापना की गई है, जिसमें कुल 293 लाख रू0 की सहायता प्रदान की गई। ऽ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 49 इकाइयों की स्थापना की गई। जिसमें 136 लाख रू0 की सहायता प्रदान की गई।ऽ एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के अन्तर्गत 31 इकाइयों की स्थापना की गई।

जिसमें 65 लाख रू0 की सहायता धनराशि प्रदान की गई।ऽ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जनपद में हाईटेक नर्सरी (मिनी सेंटर आॅफ वेजिटेबल) की स्थापना विकास खण्ड हसनगंज के ग्राम धौरा में की गई जिसमें 1 करोड 72 लाख रूपये तथा हाईटेक नर्सरी (मिनी सेंटर आॅफ एक्सीलेंस आॅफ वेजिटेबल) की स्थापना विकास खण्ड हिलौली के ग्राम अकोहरी में की गई हैं जिसमें 1 करोड 81 लाख रूपये की धनराशि व्यय किया जाना प्रस्तावित है ।ऽ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जनपद में 604682 राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह 23 लाख 75 हजार 828 यूनिट धारकों को मुफ्त राशन वितरण प्रतिमाह कराया जा रहा हैं।