उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
समाजसेवियों ने दो बंदियों को कराया रिहा
मथुरा जिला कारागार में दो बंदियों को समाजसेवियों ने रिहा कराया है।आपको बता दें दो बंदी जिला कारागार में सजा काट रहे थे दोनों पर दो-दो हजार रूपए का जुर्माना था।सूरज उर्फ युग पुत्र राजेंद्र निवासी बाढपुरा थाना सदर मथुरा और गोपाल पुत्र सुरेश निवासी गांव खेर अलीगढ़ ,दोनों के परिजन जुर्माना जमा नहीं करा पा रहे थे।आज समाज सेवी कपिल देव शर्मा और धीरज गौतम ने दो-दो हजार रूपये का जुर्माना जमा कराकर दोनों बंदियों को जिला कारागार से रिहा कराया।