सपा को बड़ा झटका: दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से चढ़ा सियासी पारा।।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है।दारा सिंह ने सपा से इस्तीफा दे दिया है।उनके इस्तीफा देने के बाद जिले में चट्टी चौराहों से लेकर चाय की दुकानों पर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग इसे 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।
दारा सिंह चौहान के राजनैतिक कद को देखे तो वह वह अब तक दो बार राज्यसभा सांसद, एक बार लोकसभा सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं।इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान की फिर से भाजपा में जाने की अटकलें हैं। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने दारा सिंह चौहान को विकास पुरुष बताया तो वहीं विरोधियों ने पलटू राम करार दिया। दारा सिंह चौहान ने 2017 के विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा का दामन थामा था। उस वक्त भाजपा ने उन्हें मधुबन से प्रत्याशी बनाया, फिर जीत के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री बने,लेकिन पांच साल बीतते-बीतते उन्होंने भाजपा को अलविदा कहते हुए इस्तीफा दे दिया।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और घोसी सीट से विधायक चुने गए थे। दारा सिंह चौहान पूर्वांचल में चौहान समाज के नेताओं में एक बड़ा नाम है। इसलिए हर पार्टी दारा सिंह को अपने खेमे में लेने को आतुर रहती है,जिसको पूरा फायदा दारा सिंह समय-समय पर उठाते रहते हैं।अब माना जा रहा है कि दारा सिंह भाजपा में जाएंगे।दारा सिंह को मऊ लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है। वहीं दारा सिंह चौहान और अमित शाह की मुलाकात…
बता दें कि पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक और सांसद हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं।कई इनमें से अखिलेश यादव के रवैये से नाराज चल रहे हैं। ओपी राजभर ने दावा किया था कि सपा के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं,कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं।