शोभायात्रा के दौरान दुकान की छतों पर भगवा फहराने का प्रयास,प्रशासन हुआ सतर्क
मथुरा।रामनवमी पर घीया मंडी स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा के दौरान चौक बाजार में एक धर्मस्थल के बराबर छत पर खड़ा होकर भगवा झंडा फहराने से तनाव उत्पन्न हो गया।वर्ग विशेष के लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने युवक को छत से उतार दिया।आपको बता दें गुरुवार की शाम रामनवमी पर घीया मंडी स्थित श्रीराम मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी।यह शोभायात्रा शाम करीब 6 बजे जैसे ही चौक चौराहे पर पहुंची तो कुछ युवक एक धर्मस्थल से सटी दुकान की छत पर खड़े होकर भगवा फैलाने लगे।युवकों ने नारेबाजी की इसकी जानकारी होने पर वर्ग विशेष के लोग विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे।यह देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर चल रहे नगर क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे आदि ने पुलिस बल के साथ छत पर चढ़े युवक को उतारकर वहां से हटवा दिया।