शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में लगी आग !!
सदर के दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में तकनीकी खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट से स्टोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री सिक्योरिटी गार्ड ने फायर स्टेशन व मालिकानों को घटना से अवगत कराया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। अरोड़ा फैक्ट्री (एओवी) के स्टोर एरिया में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गई। आग लगने के दौरान स्टोर में पैकिंग मैटेरियल पॉलीथिन प्लास्टिक इंजीनियरिंग का सामान तथा सेनेटाइजर और मास्क आदि रखे हुए थे। आग प्लास्टिक मे पकड़ने से देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया था। सूचना पर थाना दही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अविलंब फायर बिग्रेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने करीब 45 मिनट तक पानी की बौछार दाल किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। मौके पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।