शाहजहांपुर:- गांव में विवाद को लेकर 112 डायल पर तैनात सिपाही ने युवक को छोड़ने को लेकर की पैसों की मांग।।
बंडा थाना क्षेत्र के गांव भौरखेड़ा खुर्द में गांव में हुए विवाद को लेकर किसी ने 112 डायल पर कॉल किया मौके पर पहुंचे पुलिस सिपाही सुमित कुमार ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और उसे 112 डायल बाइक पर बैठा कर गांव के बाहर ले जाकर युवक से पेसौ का सौदा किया। मौके पर गांव के दो लोग पहुंचे तो युवक के पास पेसे न होने के कारण युवक ने उन लोगों से कहा कि आप सर को पैसे दे दीजिए मेरे पास पैसे नहीं हैं,
तो वहीं एक आदमी ने युवक को छुड़ाने को लेकर पैसे देने के लिए हां कर दी और सिपाही सुमित कुमार से कहा कि पैसे मेरे लड़के के पास है वो खेत पर काम कर रहा है। सिपाही सुमित कुमार ने कहा कि चलो खेत पर जहां तुम्हारा लड़का है । जब ये लोग खेत पर पहुंचे तो उस युवक ने जिसने पैसे देने के लिए कहा था।उस युवक ने अपने लड़के को बुलाया और उसे पूरी बात बताई ।
लड़के ने सिपाही सुमित कुमार से पूंछा कि आप किस बात के पैसे मांग रहे हैं इतने में सिपाही सुमित कुमार भड़क गए और अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए कहा कि तू कौन होता है मेरी तेरे पिता से बात हो गई है । तभी लड़के ने कहा कि जब आपको सरकार पैसे दे रही है तो आप जनता से पैसे क्यूं बसूल रहे है। तभी सिपाही सुमित कुमार ने कहा कि मैं तुझे अब वर्दी का पावर दिखाऊंगा।
लड़का वीडियो बनाने लगा और जब सर का नाम जानना चांहा तो सिपाही सुमित कुमार ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और जमकर दौड़ाया और मारपीट की।