वृद्धावस्था पेंशन,निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन तथा दिव्यांगजन (विकलांग) पेंशन के लाभार्थी कराए आधार प्रमाणीकरण,कैम्प का आयोजन
मथुरा।जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन / निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन / दिव्यांगजन (विकलांग) पेंशन के लाभार्थियों को शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन कराया जाना है,परन्तु अभी भी काफी संख्या में पेंशनरों के लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन से शेष रह गये है, जिनका आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी है,एसे लाभार्थी जिनका आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन नही हो पाया है ऐसे लाभार्थियों के खाते में धनराशि का प्रेषण किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है।समस्त प्रकार की पेंशनरों के लाभार्थियों को अन्तिम अवसर देते हुये सूचित किया जाता है कि दिनांक 12 से दिनांक 15 तक समस्त – तहसीलों में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं करवाया है वो सभी तहसील स्तर पर आयोजित कैम्पों में आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन हेतु अपना-अपना आधार कार्ड,बैंक की पासबुक एवं मोबाइल लेकर अपना आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन कराना सुनिश्चित करें,अन्यथा की स्थिति में जिन लाभार्थियों का दिनांक 15.10.2022 तक आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन नहीं हो पायेगा उनकी पेंशन को सत्यापन के अभाव में अपात्र मानते हुये ब्लॉक कर दिया जायेगा जिसके लिए वह लाभार्थी व्यक्तिगत रूप से स्वयं उत्तरदायी होगें ।