Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

वृक्षारोपण के लिए लगी सभी की चुनाव की तरह ड्यूटी, पेड़ लगाएं उसकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी

झांसी //लोकेश मिश्रा

   झांसी////पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का आज पूरे उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो पर प्रदेश के समस्त जनपदों में शुभारम्भ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य 5 जुलाई से 15 अगस्त 2022 तक पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का है। 
  इसी क्रम में आज जनपद झांसी में पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग  नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंडल प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में भरारी फार्म में आयोजित किया गया। 
  पौधारोपण महाअभियान में मा0 मंत्री जी द्वारा भरारी फार्म की भूमि पर हरीशंकरी की स्थापना करते हुये लगभग 501 पौधों का रोपण किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान सभी मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी गणों को बुकें व स्मृति चिन्ह के रूप में चंदन वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया गया। 
      पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में यह पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो आगामी 40 दिन यथा-15 अगस्त 2022 तक चलेगा, जिसमें पूरे प्रदेश में एक मिशन के तहत 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य को हासिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में न केवल आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर जोर नही दिया जा रहा है, परन्तु चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है, जिसमें पर्यावरण का विकास भी शामिल है।    
   उन्होंने कहा कि पौधो को केवल लगाये ही नही बल्कि उनका संचयन कर एक वृक्ष में भी परिवर्तित करें। जिस प्रकार हम सभी अपने बच्चों का पालन पोषण कर उनको एक मूल्यवान व्यक्ति बनाने का प्रयास करते है उसी प्रकार हम सभी को स्वयं द्वारा रोपित पौधो का भी देखभाल, नियमित जल व संरक्षण कर उनको एक विशाल वृक्ष में तब्दील करना चाहिए। 
     मंत्री ने कार्यक्रम मैं उपस्थित महिलाओं और संभ्रांत जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत 35 करोड़ पौधे 15 अगस्त तक विभिन्न चरणों में रोपित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृक्षों का महत्व बताने के साथ साथ उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है इसकी भी जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि बिना प्राण वायु के मानव जीवन का कोई अस्तित्व नही हैं। वर्तमान समय में हम सभी देख रहे है कि कैसे प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग से लगातार परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च के माध्यम से बताया गया है कि एक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन काल में न्यूनतम 6 वृक्षों द्वारा उत्पन्न आक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए हम सभी को आज यह प्रण करना होगा कि हम अपने पूरे जीवन काल में जितनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है उसके क्रम सभी लोग कम से कम 6 वृक्ष अवश्य लगायें और अपने आने वाले पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं सौन्दर्यपूर्ण वातावरण प्रदान करें।
    "सांसे हो रही है कम-आओ वृक्ष लगाए हम"पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के शुभारंभ पर सांसद झांसी ललितपुर मा0 श्री अनुराग शर्मा ने उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि आप एक वृक्ष आंगन में अवश्य लगाएं और बच्चे की तरह उसका पालन करें ताकि वह जीवित रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि आंवले का पेड़ लगाएं,आंवला बेहद लाभकारी है आंवले के पेड़ से आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने आंवले को स्वयं क्रय करने की भी बात कही।
 सांसद अनुराग शर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि मनरेगा में ट्री गार्ड बनाए जा सकते हैं, इनके बनाए जाने से महिलाओं को रोजगार मिलेगा महिलाएं पेड़ को बच्चे की तरह रखें पेड़ का संरक्षण करें जिसके लिए उन्हें ₹320 मिलेंगे ऐसा करने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि चंदन के दो पेड़ अवश्य लगाएं अगर ऐसा किया जाता है तो एक पेड़ से लड़की की शिक्षा पूरी होगी और दूसरा पेड़ लड़की की विदाई के काम आएगा।
     पौधारोपण जन आंदोलन  कार्यक्रम में शामिल मंत्री,सांस एवं विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये प्रभागीय वनाधिकारी वी के मिश्र ने कहा कि जनपद को प्राप्त 6951036 पौधारोपण लक्ष्य के तहत आज दिनांक 05 जुलाई 2022 को 50 लाख पौधौं को विभिन्न स्थानों पर रोपित किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज यहां  लगभग 501 पौधो का रोपण किया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत जनपद में आज लगभग 50 लाख से ज्यादा पौधे रोपित किये जा रहे है तथा दिनांक 6 जुलाई को लगभग 50 लाख व 07 जुलाई को लगभग 50 पौधे प्रतिदिन व 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लगभग 10 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।  पौधारोपण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ साथ पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधे की अतिरिक्त अर्जुन शीशम सागौन चिलबिल आदि जल, वायु की अनुकूलता एवं स्थानीय मांग के अनुसार रोपित किये जायेंगे।
     पौधारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने  मंडल प्रभारी माननीय मंत्री जी, माननीय सांसद जी, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने माननीय मंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जनपद में 200 अमृत सरोवर और अमृत वन का लक्ष्य निर्धारित किया है, कार्य गति के साथ प्रगति पर है।

उन्होंने जनपद प्रभारी डॉक्टर सुधीर एम बोबड़े, सदस्य राजस्व परिषद का भी धन्यवाद ज्ञापित किया की आप के कुशल निर्देशन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफल हुआ।
पौधा रोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी मऊरानीपुर एम पी गौतम ने किया।

कार्यक्रम में विधायक सदर रवि शर्मा,सदस्य विधान परिष रमा निरंजन,भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, सहित जिलाधिकारी रविंद्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी वीके मिश्र, एडीएम राम अक्षयवर चौहान,उप प्रभागीय वन अधिकारी एम पी गौतम, डीपीआरओ जे आर गौतम सहित वन विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौके पर उपस्थित रहे और अपने-अपने नाम से पौधा रोपित किया।  

Lokesh Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!