विश्व हिन्दू महासंघ के आगरा मण्डल प्रभारी बने गौरव शर्मा

मथुरा । विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त मुकेशनाथ जी महाराज व प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार की संस्तुति पर गौरव शर्मा को आगरा मण्डल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है । ज्ञातव्य हो कि यह संगठन गौरक्ष पीठाधीश्वर माननीय योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद प्राप्त है । इस संगठन का निर्माण माननीय योगी आदित्यनाथ के गुरु महन्त अवैद्यनाथ जी के द्वारा किया गया था । इसका प्रदेश कार्यालय गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर में स्थित है ।
पं. गौरव शर्मा की कट्टर हिन्दुवादी छवि व ईमानदारी छवि को देखते हुये यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है । इस अवसर पर गौरव शर्मा ने कहा कि मैं संगठन के प्रति ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करूँगा तथा भारत निर्माण के लिए, गौ माता की रक्षा के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहूँगा । हिन्दुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा ।
पं. गौरव शर्मा के मनोनयन पर प्रदीप शर्मा, सोनू तौमर, मनोज उपाध्याय, कुशलपाल शर्मा, अनिल सिकरवार, राम कुमार शर्मा, प्रशान्त चतुर्वेदी, सचिन ठाकुर, नौहवत धनगर, भूपेन्द्र चौधरी, धारा चौधरी, प्रवीन पाण्डेय, चेतन उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश प्रजापति, देवेन्द्र शर्मा, विनीत वाष्र्णेय, मनोज धाकड़े, अमित कुलश्रेष्ठ, चेतन यादव आदि हिन्दूवादी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है ।