विशेष आयुष्मान पखवाडे के आयोजन को लेकर सीडीओ की बैठक
मथुरा।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विशेष आयुष्मान पखवाडे के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा नितिन गौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया |मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 4 मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।18 मई तक चलने वाले इस आयुष्मान पखवाड़े में कैंप लगाकर छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे ।उन्होंने बैठक में सभी चिकित्सा अधीक्षको से माइक्रोप्लान के अनुसार पखवाड़े में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईसीडी एस एवम पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए | इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) की समीक्षा हेतु संयुक्त निदेशक डा जे एल मीणा के नेतृत्व में एक केंद्रीय मॉनिटरिंग टीम ने भी बैठक में प्रतिभाग किया |टीम ने जनपद में बीएसएफ के हॉस्पिटल में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह का भी निरीक्षण किया डा जे एल मीणा ने आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील की की आम जनसमुदाय के लिए इस लाभकारी योजना में सभी लोग मिलकर टीम भावना से प्रयास करे जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज मिल सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि चार से 18 मई तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े में पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिनमें एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है।पखवाड़े के दौरान सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय,राशन डीलर की दुकान आदि पर आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर लक्षित लाभार्थियों की सूची को चस्पा किया जाएगा और लाभार्थियों को कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।सीएमओ ने बताया कि लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा और आरोग्य मित्र को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के नोडल डा अनुज यादव, एसीएमओ डा आलोक कुमार ,डा मुनीश पौरुष,डा भूदेव सिंह , डा चित्रेश , डा वी डी गौतम, डा अनुज चौधरी ,डा रोहतास , डी एच ई आई ओ जितेंद्र सिंह , डी पी एम संजय सिहोरिया, सौरभ शर्मा, समस्त चिकित्सा अधीक्षक,आई सीडीएस,पंचायती राज एवम पूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे |